अमन नेगी व सृष्टि बने सर्वश्रेष्ठ स्वयं सेवी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज देवीखेत की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न हो गया। इस मौके पर अमन नेगी व सृष्टि को सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी चुना गया।
रविवार को आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन ग्राम प्रधान जुयालगांव नीला देवी, समाजसेवी प्रभा देवी व शोभा बलूनी ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर अतिथियों ने स्वयं सेवियों से शिविर के दौरान सीखे गुणों को अपने जीवन में उतारने का आह्वान किया। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी कुलदीप सिंह नेगी ने सात दिवसीय शिविर के दौरान किए गए कार्यों की जानकारी दी। शिविर के दौरान आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में सोनम व प्रियांशी ने प्रथम, कशिश ने दूसरा व रंजना ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को अंतिम दिन सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत नृत्य प्रतियोगिता में अमित ने पहला, प्रियांशी ने दूसरा व वंदना व आरती ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर अखिलेश रावत, मुकेश, जीतेंद्र कुमार रावत, शंभू प्रसाद आदि मौजूद रहे।