एसपी ने धीमे आरओबी निर्माण पर ठेकेदार को फटकारा
काशीपुर। अपर पुलिस अधीक्षक ने महाराणा प्रताप चौक स्थित निर्माणाधीन फ्लाईओवर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने धीमे निर्माण पर कंपनी ठेकेदार को जमकर फटकार लगाई। साथ ही काम में गति लाने के निर्देश दिए। रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह ने आरओबी के नीचे जगह कम होने की वजह से लग रहे जाम को लेकर बिल्डर को फटकार लगाई। कहा जाम की वजह से राहगीर पांच मिनट का रास्ता 30 मिनट में तय कर रहे हैं। इसके पीटे बिल्डर जेएस मथारू जिम्मेदार हैं। अगर इसी प्रकार लापरवाही रही तो बिल्डर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। बेहतर रहेगा जल्द काम पूरा किया जाए। उन्होंने कहा आरओबी के नीचे जगह कम होने की वजह से लोग लंबे समय तक जाम में फंसे रहते हैं। इसलिए राहगीरों की आवाजाही के लिए जगह सुनिश्चित किया जाए। साथ ही उन्होंने आरओबी के दोनों तरफ मैनहल पर स्लैप डालने को लेकर बिल्डर को हिदायत दी। निर्माणाधीन कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर मथारू ने जल्द काम पूरा कराने का आश्वासन दिया। यहां टीआई जेएस मेहरा, एसएसआइ प्रदीप मिश्रा रहे।