संदिग्ध परिस्थितियों में दो मौसेरे भाई लापता
काशीपुर। यूज एजेंसी में काम करने वाले दो मौसेरे भाई संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। न्यूज एजेंसी स्वामी ने दोनों की गुमशुद्गी की तहरीर पुलिस को सौंपी है। मोहल्ला पक्का कोट नागनाथ मंदिर के पास निवासी श्रीबालाजी न्यूज एजेंसी के स्वामी रवि शंकर यादव ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि उनके यहां मौसेरे भाई सोनू वर्मा और मनोज वर्मा निवासी मोहल्ला खालसा काम करते हैं। मनोज वर्मा उनके न्यूज एजेंसी कार्यालय में ही सोता है। दोनों चार मार्च की शाम अखबार की वसूली जमा कराने नहीं आए। साथ ही पांच मार्च की सुबह अखबार बांटने भी नहीं आए। एजेंसी स्वामी ने कहा कि जब उन्होंने दोनों भाईयों के घर पता कराया तो सोनू की बहन ने बताया कि सोनू चार मार्च की रात से ही घर नहीं आया है। उन्होंने बताया कि 28 फरवरी से 4 मार्च तक एक लाख 17 हजार की वसूली पाठकों से कर ली गई है। जिसमें से दोनों ने 21 हजार 40 रुपये जमा कराए। उन्होंने दोनों भाईयों पर 95 हजार 900 रुपये लेकर लापता होने की बात कही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।