कोटद्वार-पौड़ी

महंगाई और देश रक्षा मामले में केन्द्र सरकार पूरी तरह फेल

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। डीजल पेट्रोल के बढ़ दामों और चीन को मुंह तोड़ जवाब ना देने के विरोध में रविवार को पूर्व राज्य मंत्री
जसवीर राणा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाबर के किशनपुरी में केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार के खिलाफ
नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि देश मे लगातार बढ़ रहे डीजल-पेट्रोल के दामों ने आम जनता
की कमर तोड़ दी है। महंगाई और देश रक्षा के मामले में केंद्र सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है।
इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डबल इंजन सरकार को तानाशाही सरकार बताते हुए कहा कि यह डबल इंजन
जनता को छलने का काम कर रहा है। जिन वायदों को लेकर भाजपा सरकार केंद्र और प्रदेश में काबिज हुई उन वायदों
से अब सरकार का कोई लेना देना नहीं है। सरकार महंगाई की मार आम जनता पर डाल रही है। सीमा पर हमारे जवान
शहीद हो रहे हैं, लेकिन मोदी सरकार हाथ पर हाथ धरी बैठी है। महंगाई और देश रक्षा के मामले में केंद्र सरकार पूरी
तरह फैल हो चुकी है। विपक्ष अगर अपनी भूमिका निभा रहा है तो प्रदेश सरकार झूठे मुकदमे दर्ज कराकर जनता की
आवाज को दबाने का काम कर रही है। अगर जल्द ही केंद्र सरकार डीजल-पेट्रोल के दामों को कम और कांग्रेस
कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमे वापस नहीं लेती है तो कांग्रेस को जनता के साथ मिलकर सड़कों पर उतरकर आंदोलन के
लिए बाध्य होना पड़ेगा। इस मौके पर पूर्व प्रदेश सचिव प्रवेश रावत, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी रविन्द्र द्विवेदी, पूर्व शिक्षा
अधिकारी प्रेम सिंह रावत, पूर्व प्रधान तेजपाल पटवाल, पूर्व प्रधान हयात सिंह मेहरा, पूर्व प्रधान विजय पाल मेहरा, पूर्व
प्रधान विनोद रावत, पूर्व प्रधान वीरेंद्र रावत, पूर्व प्रधान सुरेंद्र रावत, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य शशि भूषण, बृजेंद्र नेगी,
कैप्टन चंद्रमोहन, कैप्टन योगेंद्र सिंह, सेवादल अध्यक्ष पवन रावत, राकेश शर्मा, एनएसयूआई के सौरभ पांडे, जावेद खान,
देवेंद्र भट्ट, विक्रम राणा, कुलदीप रावत, प्रकाश नेगी, रजनीश रावत, आशुतोष कंडवाल, विनोद शर्मा, अतुल नेगी, भारत
रावत आदि मौजूद थे। (फोटो संलग्न है)

बाक्स
सरकार की गलत नीतियां जिम्मेदार: नेगी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने कोरोना संक्रमण काल में पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ात्तरी के लिए केन्द्र
सरकार की गलत नीतियों को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि पेट्रो पदार्थो के लगातार बढ़ रहे दामों से महगांई चरम
पर पहुंच गई है, जिससे आम लोगों का जीना दूभर होता जा रहा है।
प्रेस को जारी विज्ञिप्त में पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में
गिरावट होने के बावजूद भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे है। उन्होंने बढ़ते पेट्रोल, डीजल के दामों में
हो रही वृद्घि के लिए केन्द्र सरकार जनविरोधी नीतियों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि धनाढ्य घरानों को लाभ
पहुंचाने के लिए केन्द्र सरकार जानबूझकर पेट्रोल पदार्थो के दामों को बढ़ा रही है। उन्होंने प्रदेश सरकार की जनवविरोधी
नीतियों का भी विरोध करते हुए कहा कि जनता की मांगों को लेकर लोकतांत्रिक ढंग से विरोध प्रर्दशन कर रहे कांग्रेस के
नेताओं पर झूठे मुकदमें दर्ज करवाना न्यायसंगत नहीं है। पूर्व मंत्री ने कहा कि वर्तमान में कांग्रेस पार्टी विपक्ष में रहते
हुए जनता के मुद्दों को बखूबी उठा रही है, लेकिन सत्ता के नशे में चूर भारतीय जनता पार्टी की सरकार कांग्रेस के नेताओं
को निशाना बनाकर उन पर झूठे मुकदमें दर्ज करवा रही है। कांग्रेस पार्टी भाजपा के इस प्रकार के कृत्य को कतई
बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने केन्द्र सरकार से पेट्रो पदार्थो के दामों में हो रही वृद्घि पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है।
साथ ही प्रदेश सरकार से कांग्रेस के नेताओं पर दर्ज झूठे मुकदमों को तत्काल वापस लेने की भी मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!