पहले पोस्टल व ईटीबीएस की होगी गणना
बागेश्वर। मतगणना की गणना करने वाले कर्मचारियों को दूसरे चरण का रेंडामाइजेशन किया गया। दोनों विधानसभा के प्रेक्षकों ने मतगणना स्थल का निरीक्षण किया और कर्मचारियों को चुनाव आयोग की गाइड लाइन का पालन करने के निर्देश दिए। सबसे पहले आठ बजे पोस्टल व ईटीबीएस की गणना होगी। इसके बाद साढ़े आठ बजे से ईवीएम की गणना शुरू होगी। बुधवार को जिला कार्यालय सभागार में कपकोट के प्रेक्षक नाराहरि सेटी, बागेश्वर के प्रेक्षक ष्णकांत पाठक एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार की मौजदूगी में द्वितीय रेंडमाईजेशन किया गया। इसके उपरांत प्रेक्षकों ने जिला निर्वाचन अधिकारी, आरओ सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने दोनों आरओ को निर्देश दिए कि आठ बजे से पूर्व स्टग रूम खोला जाएगा, जिसकी सूचना प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं को दी जाए, तांकि वे स्टग रूम खोलते समय मौजूद रहें। उन्होंने कहा कि मतगणना की पूरी प्रक्रिया को शांति पूर्वक व निष्पक्ष होकर संपन्न कराएं, इसमें किसी भी प्रकार की चूक न होने पाए, इसका विशेष ध्यान दिया जाय। इसके पश्चात दोनों प्रेक्षको एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने डिग्री कलेज में मतगणना तैयारियों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि दोनों विधानसभाओं में दो कक्षों में सात-सात टेबल लगाकर कुल 14-14 टेबलों में मतगणना होगी, साथ ही दो-दो कक्षों में पोस्टल बैलेट व ईटीपीबीएस मतपत्रों की गणना होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार ने कहा कि दोनो विधानसभा में मतगणना हेतु चार-चार कक्ष तैयार कर किए हैं तथा कक्षों में बैरिकेडिग कर 16 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत, उप जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र सिंह इमलाल, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, रिटर्निंग अफिसर बागेश्वर हरगिरि, कपकोट पारितोष वर्मा आदि मौजूद रहे।