अंतरराष्ट्रीय उपभोक्ता दिवसरू को अपने हितों और अधिकारों के प्रति सजग होना पड़ेगा
चम्पावत। उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया गया। अंतरराष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर हुई गोष्ठी में वक्ताओं ने उपभोक्ताओं के अधिकारों को सुरक्षित रखने पर विचार विमर्श किया। मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में उपभोक्ता दिवस पर फेयर डिजिटल फाइनेंस विषय पर आधारित गोष्ठी का आयोजन किया गया। डीएम विनीत तोमर ने उपभोक्ताओं के हितों को सुरक्षित रखने की दिशा में कार्य करने की वकालत की। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति किसी न किसी रूप में उपभोक्ता है। लिहाजा हर उपभोक्ता को अपने हितों और अधिकारों के प्रति सजग होना पड़ेगा। गोष्ठी में डिजिटल पेमेंट, उपभोक्ता संरक्षण अधिकार अधिनियम, आईटी एक्ट पर विचार विमर्श किया। बिजली के बिलों को शत प्रतिशत अनलाइन भुगतान करने, स्कूल व कलेज की फीस अनलाइन मोड से जमा करने पर चर्चा की गई। गोष्ठी में सीएमओ ड़केके अग्रवाल, एसडीएम अनिल कुमार चन्याल, ऊर्जा निगम के एसडीओ विकास भारती, असिस्टेंट प्रोफेसर निरुपमा तिवारी, ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर तनुज सिंह रावल, दीपा मुरारी, आलोक पांडेय, तनुज बिष्ट, सपना भंडारी, अंजली ओली, अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।