जयन्त प्रतिनिधि
कोटद्वार। सिद्घबली मंदिर समिति के अध्यक्ष कुंज बिहारी देवरानी का आकस्मिक निधन हो गया। यह जानकारी मंदिर के महंत और लैंसीडौन के विधायक दिलीप रावत ने अपनी फेसबुक वाल पर देते हुए कहा है कि हमारे वरिष्ठ बड़े भाई आदरणीय श्री कुंज बिहारी देवरानी जी का हृदय गति रुकने से स्वर्गवास हो गया।
देवरानी जी 22 साल से लगातार श्री सिद्घबली मंदिर समिति के अध्यक्ष थे।
सिद्घ बाबा से प्रार्थना है कि उनको बैकुंठ में स्थान दे एवं पुण्य आत्मा को शांति दे।