देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत की जयंती पर सीमांत राष्ट्रीय सुरक्षा पर सेमीनार शुरू
देहरादून। देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत के जन्मदिवस पर दून विवि में सीमांत सुरक्षा राष्ट्रीय सुरक्षा पर सेमिनार बुधवार को शुरू हुआ। त्रिवेंद्र ने जनरल रावत को श्रद्घांजलि देते हुए कहा कि जो देश अपने वीरो को भूल जाते हैं वो नष्ट हो जाते हैं। बोले जनरल रावत जनता के जनरल थे। हर्षिल के पास सीमांत गांव जादो में फिर लोगों को बसाने को लेकर उनसे बात हुई थी। वो सहमत थे वो काम आगे बढ़ रहा है। इस्राइल का उदाहरण देकर बोले अगर वो हिब्रू और जेरुषलम को भूल जाते आज इस्राएल ना होता। सीमांत विकास निधि बनाई, बोले हमने रैबार कार्यक्रम में प्रदेश के सीमान्त के लिए काफी कुछ किया,जिसमे जनरल रावत का अहम योगदान था। देश भूगोल नहीं कल्चर से बनता।