धूमधाम से मनाई जाएगी चैत्र शुक्ल प्रतिपदा
प्रथम नवरात्र पर आयोजित किए जाएंगे विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: नव संवत्सर अभिनंदन समारोह समिति ने चैत्र शुक्ल प्रतिपदा प्रथम नवरात्र को धूमधाम के साथ मनाने का निर्णय लिया है। कहा कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रथम नवरात्र पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारियां भी दी गई।
शनिवार को समिति की बैठक का आयोजन किया गया। समिति के अध्यक्ष जीत सिंह पटवाल ने कहा कि दो अप्रैल से चैत्र शुक्ल प्रतिप्रदा प्रथम नवरात्र की शुरुआत होगी। अपनी संस्कृति व सभ्यता के प्रचार-प्रसार के लिए समिति ने कार्यक्रम को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया है। कहा कि दो अप्रैल को मालवीय उद्यान में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। सुबह पांच बजे योगाभ्यास व दोपहर तीन बजे नगर क्षेत्र में कलश यात्रा निकाली जाएगी। इसके बाद देर शाम तक मालवीय उद्यान में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने में महिला पतंजली योग समिति व जयदेव भूमि फाउंडेशन भी समिति के सदस्यों का सहयोग करेंगे। बैठक में शोभायात्रा को सफल बनाने की जिम्मेदारी विश्व हिंदू परिषद को दी गई। कहा कि शोभा यात्रा को पारंपरिक तरीके से निकाला जाएगा। इस मौके पर समिति के सचिव चंद्र प्रकाश नैथानी, एसपी थपलियाल, पीएल खंतवाल, अमित सजवाण, ऊषा सजवाण, मीना अग्रवाल, रेखा खर्कवाल, पिंकी पटवाल, राजगौरव नौटियाल, इंदु नौटियाल, जर्नाद्धन बुड़कोटी, महानंद ध्यानी आदि मौजूद रहे।