डीडीए ने आधा दर्जन अवैध निर्माण ध्वस्त किए
नैनीताल। नगर में हो रहे अवैध निर्माण के खिलाफ प्राधिकरण ने अभियान शुरू कर दिया है। मंगलवार को प्राधिकरण की टीम के शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आधा दर्जन अवैध निर्माण ध्वस्त किए साथ ही कई लोगों को चेतावनी दी। प्राधिकरण के सहायक अभियंता सतीश चौहान ने बताया कि मल्लीताल सीआरएसटी, बो-काटेज क्षेत्र में लंबे समय से अवैध निर्माण की शिकायत मिल रही थी। टीम ने निर्माण ध्वस्त करने का नोटिस जारी किया था। इसके बावजूद निर्माण जारी रखने पर मंगलवार को टीम ने पुलिस सुरक्षा के साथ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। प्राधिकरण अवर अभियंता कमल जोशी ने बताया कि बो कटेज निवासी रियाजुद्दीन, जाहिद व गोपुली देवी के निर्माण पर कार्रवाई की जा रही। टीम में पूरन तिवारी, महेश जोशी, खुशाल सिंह, मो़ इरशाद हुसैन शामिल थे।