शारदा घाट गंगा आरती के लिए योगी को करेंगे आमंत्रित
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल। गंगा आरती समिति श्रीनगर की बैठक में योगी आदित्यनाथ को दुबारा उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की गई। इस उपलक्ष्य में गंगा आरती समिति द्वारा विशेष गंगा आरती का आयोजन भी किया गया।
गंगा आरती समिति के अध्यक्ष प्रेमबल्लभ नैथानी ने कहा कि आध्यात्मि क्षेत्र उत्तराखंड के मूल निवासी आदित्यनाथ ने पूरे विश्व में अपनी विशेष पहचान बनाई है। कहा शारदा घाट के पूर्ण निर्माण बनने के बाद योगी आदित्यनाथ को गंगा आरती के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इस मौके पर एडवोकेट आयुष नैथानी, डा.अरविंद दरमोड़ा, वरिष्ठ रंगकर्मी बीपी बहुगुणा, धनेश उनियाल, नवल किशोर जोशी, एसपी घिल्डियाल, दिनेश जोशी, आरपी बड़थ्वाल, संजू पिमोला, किरन नैथानी, कंचन नैथानी, आशा नेगी, उर्मिला बिष्ट, नीता कोटियाल, सुनीता कोटियाल, सुलोचना बिष्ट, बसंती गैरोला, बीरा गैरोला, पवित्रा, सुलोचना नौटियाल, इंद्रा, कमला जैन, सत्या काला, रामी भंडारी, सुशीला, शकुंतला, राजेश्वरी जोशी, प्रमिला भंडारी आदि ने भी सीएम योगी को बधाई व शुभकामनाएं दी।