पशु पालन से जुड़कर आर्थिकी करें मजबूत
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। पशुपालन विभाग ने ग्रामीणों को पशु पालन से जुड़कर अपनी आर्थिकी को मजबूत करने का आह्वान किया। इस दौरान ग्रामीणों को पशुओं से संबंधित विभिन्न बीमारियों के बारे में भी जानकारी दी। शिविर में मौजूद जिलाधिकारी ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए उनके निराकरण का आश्वासन दिया। विकासखंड कोट में पशुपालन विभाग की ओर से शिविर का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी डॉ.विजय कुमार जोगदंडे ने लोगों को अधिक से अधिक संख्या में पशुपालन, मुर्गी पालन, सहित अन्य अपनाने को कहा। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यों को बढ़ावा देंगे तो आगे बेहतर आमदनी मिल सकेगी। साथ ही उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि जो लोग पशुपालन, मुर्गीपालन करने को आगे आ रहे हैं उन्हें उसका लाभ देना सुनिश्चित करें, जिससे वह अपने ही घर मे रहकर अपनी आर्थिकी मजबूत बना सकेंगे। कहा कि अच्छे नस्ल के पशुओं को लाएं, जिससे वह अधिक मात्रा में दूध दे सकेगी। इस दौरान उन्होंने लोगों से मदर पोल्ट्री हाउस का लाभ लेने को कहा। उन्होंने कहा कि समूह के साथ मिलकर कार्य करें, जिससे अधिक मात्रा में स्वरोजगार बढेगा। इस दौरान उन्होंने सम्बंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि हर ब्लॉक से 4-5 समूहों को भ्रमण कराएं, जहां लोगों द्वारा स्वरोजगार के क्षेत्र में बेहतर कार्य किये गए हैं, जिससे उन्हें भी कार्य की सीख मिल सकेगी। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया किया की घर-घर जाकर पशुओं का टीकाकरण तथा टैगिंग करवाना सुनिश्चित करें। आयोजित शिविर में लगभग 100 लोगों द्वारा पशु पंजीकरण तथा 50 पशुओं का टीकाकरण करवाया गया। वहीं जिलाधिकारी ने मदर पोल्ट्री हाउस वैधगांव का निरीक्षण भी किया। उन्होंने वहां मुर्गी बाड़ा, पॉलीहाउस तथा मत्स्य पालन का जायजा लिया। आयोजित शिविर में स्थानीय लोगों द्वारा जिलाधिकारी के सम्मुख पेयजल, घेरबाड सहित विभिन्न समस्याएं रखी। जिसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि क्षेत्र में जो भी समस्याएं हैं उनका निस्तारण जल्द करना सुनिश्चित करें। साथ ही जिलाधिकारी ने प्राकृतिक स्रोत जीर्णोद्वार का निरीक्षण भी किया। उन्होंने सम्बंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि पेयजल के सामने योजना नाम तथा लागत लिखना सुनिश्चित करें। इस मौके पर मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ. रमेश नितवाल, खण्ड विकास अधिकारी दिनेश बडोनी, पशु चिकित्साधिकारी कोट डॉ. देवकी पिल्खाल, डॉ. रिचा पंचोरी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुनील लिंगवाल सहित राखी असवाल, सुबोध नेगी, सूर्यमान सिंह, ललिता देवी, राजेश कुमार, नरेश कुमार अन्य उपस्थित थे।