विधानसभा चुनाव में जीत के बाद पहली बार रिखणीखाल पहुंचे दिलीप रावत, हुआ भव्य स्वागत
जयन्त प्रतिनिधि।
लैंसडौन : विधानसभा चुनाव 2022 में जीत के बाद पहली बार प्रखंड रिखणीखाल पहुंचे लैंसडौन विधानसभा के विधायक दिलीप रावत का क्षेत्रवासियों ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान विधायक दिलीप रावत ने सभी का आभार जताया और कहा कि जनता के सहयोग से ही वह लगातार तीन बार से जीत दर्ज कर रहे हैं।
रथुवाढाब में आयोजित कार्यक्रम में विधायक दिलीप रावत ने कहा कि यह विजय मेरी नहीं क्षेत्र वासियों व कार्यकर्ताओं की है। जिन्होंने निस्वार्थ भाव से पार्टी को विजय दिलाई। उन्होंने कहा कि जनता ने उन पर जो विश्वास जताया है उस पर वह
पूरी निष्ठा से खरा उतरने का प्रयास करेंगे। कहा कि क्षेत्र की सभी सड़कों पर डामरीकरण कराया जाएगा। कहा कि आज जो जियो कम्पनी का टावर रथुवाढाब में लगाया गया है उसके लिए अथक परिश्रम क्षेत्र पंचायत सदस्य कर्तिया बिनीता ध्यानी का है। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य सयन सिंह नेगी, मंडल अध्यक्ष राकेश देवरानी, महामंत्री गोविन्द सिंह बिष्ट उत्तराखंडी, दीपक गुसाईं, चंद्रकांत द्विवेदी, रणबीर सजवाण, बृजमोहन नेगी, चैन सिंह, विनोद जखमोला, यशपाल चौहान, संतोष, सुभाष सिंह, नन्दलाल देवरानी, सतेंद्र सिंह, तारा सिंह, महेन्द्र सिंह नेगी, सुरेन्द्र सिंह रावत आदि मौजूद रहे।