कोटद्वार-पौड़ी

दुगड्डा ब्लॉक के 19 केंद्रों में शुरू हुई हाईस्कूल व इंटर की बोर्ड परीक्षा

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : दुगड्डा ब्लॉक के अंतर्गत 19 केंद्रों पर सोमवार को हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हुईं। पहले दिन दो पालियों में हुई परीक्षा में 3375 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। परीक्षा के दौरान उड़नदस्ता टीम ने भी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। साथ ही परीक्षा को पूर्ण रूप से नकलविहीन बनाने को लेकर छात्र-छात्राओं की मुख्य गेट पर ही तलाशी ली गई।
सोमवार को प्रथम पाली में हाईस्कूल और दूसरी पाली में इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं की परीक्षाएं हुई। हाईस्कूल में 1689 छात्र पंजीकृत थे, इसमें 1664 उपस्थित रहे। हाईस्कूल की व्यक्तिगत परीक्षा में 33 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया था, जिसमें 26 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। वहीं, इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए कुल 1663 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया था, लेकिन 1651 विद्यार्थियों ने ही परीक्षा दी। 12 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहे। व्यक्तिगत परीक्षा में 34 विद्यार्थियों का पंजीकरण हुआ था, जिसमें दो विद्यार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए। परीक्षा के बाद केंद्र से बाहर निकले छात्र-छात्राएं पेपर पर चर्चा करते हुए नजर आए। 12वीं की छात्रा नेहा, मोनिका ने बताया कि पेपर काफी सरल था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!