कार खाई में गिरी, सड़क हादसों में दो की मौत
नई टिहरी।ाषिकेश बदरीनाथ राजमार्ग पर साकनीधार के पास कार में खाई में गिरने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को खाई से निकालकर पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए श्रीनगर भेज दिया गया है। रविवार देर रात साकनीधार मेंाषिकेश से रुद्रप्रयाग जा रही कार बेकाबू होकर करीब तीन सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना में कार चालक जयवीर सिंह राणा (38) पुत्र रामसिंह निवासी वानी घोलतीर रुद्रप्रयाग की मौके पर ही मौत हो गई। देवप्रयाग थाना प्रभारी संजय मिश्रा, बटेली खाल चौकी प्रभारी रवींद्र डोभाल, एसडीआरएफ की टीम ने मौके जाकर कई घंटों की मशक्कत के बाद शव को खाई निकाला। अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू कार्य में भी दिक्कतें आई। थाना प्रभारी संजय मिश्रा ने बताया कि मृतक जयवीर जेसीबी चलाने का काम करता था। वह कार में अकेला ही सवार था और अपने गांव वानी जा रहा था। उसका परिवार राजस्थान में रहता है, परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।
नई टिहरी में एक की मौत, एक घायल
बीती देर शाम को डोबरा-चांठी पुल से लगभग एक किमी आगे भल्डियाना के पास कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार दुर्घटना में घायल दो लोगों को 108 की मदद से जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां पर इलाज के दौरान चिन्यालीसौड़ निवासी संजय नेगी (30) की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि जोशीमठ चमोली निवासी सावित्री (27) घायल हुई है। जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद हाई सेंटर के रेफर किया गया है।