बंगालरू निलंबित विधायक बोले- उन्हें कोई मलाल नहीं, ज्डब् सरकार के खिलाफ आवाज उठाना जारी रखेंगे
सिलीगुड़ी, एजेंसी। पश्चिम बंगाल विधानसभा से निलंबित किए गए बीजेपी के पांच विधायकों निलंबित होने का कोई अफसोस नहीं है। पांच विधायकों में से एक शंकर घोष ने मंगलवार को कहा कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कथित कुशासन के खिलाफ लोगों के लिए आवाज उठाना जारी रखेंगे। शंकर ने कहा कि सोमवार को विधानसभा में हुई घटना सत्तारूढ़ दल द्वारा पूर्व नियोजित थी।
शंकर घोष ने कहा पश्चिम बंगाल विधानसभा में कल हुई घटना विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए सत्तारूढ़ की ओर से पूर्व नियोजित थी। मुझे कोई पछतावा नहीं है और टीएमसी के कुशासन के खिलाफ आवाज उठाना जारी रखूंगा। घोष ने कोलकाता में एक टीएमसी विधायक नरेन चक्रवर्ती की हिरासत पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि यह टीएमसी पार्टी की संस्ति थी।
पश्चिम बंगाल विधानसभा अध्यक्ष बिमान बंद्योपाध्याय ने सदन में कथित रूप से अभद्र व्यवहार करने के आरोप में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी समेत बीजेपी के पांच विधायकों को सोमवार को निलंबित कर दिया। निलंबित बीजेपी विधायकों में दीपक बर्मन, शंकर घोष, मनोज तिग्गा और नरहरि महतो का नाम शामिल है।