बेतालघाट में तहसीलदार व सीओ ने समस्याएं सुनीं
नैनीताल। तहसील दिवस पर तहसीलदार नंदन सिंह नेगी व पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद कुमार साह ने व्यापारियों, ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। प्रधान संगठन के अध्यक्ष शेखर दानी ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान लोगों के शांति भंग के चालान किए गए थे, जिन्हें निरस्त किया जाना चाहिए। पूर्व जिला पंचायत सदस्य धीरज जोशी ने बताया कि अस्पताल के पास लगाए गये सौर ऊर्जा प्लांट की बैटरी चोरी हो चुकी हैं। इसके अलावा बेतालघाट बाजार में जाम की समस्या बढ़ती जा रही है। स्थानीय लोगों ने बेतालघाट बाजार में सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की़ इस मौके पर व्यापारी विमला उप्रेती, रंजन डल्बी, गौरव जोशी, सुरेश आर्य, पंकज टम्टा, मनोज जोशी, ग्राम प्रधान नंदी खुल्बे, रमेश तिवारी आदि मौजूद रहे।