कमन्दा शिव मंदिर से कलश व घंटियां चोरी
जयन्त प्रतिनिधि ।
सतपुली: सतपुली तहसील के अंतर्गत नौगांव कमन्दा शिव मंदिर से बदमाशों ने कलश व घंटियां चोरी कर ली है। मंदिर में हुई चोरी की घटना से क्षेत्रवासियों में रोष बना हुआ है। ग्रामीणों ने जल्द ही बदमाशों को पकड़ने की मांग की है।
मंदिर के पुजारी चंडी प्रसाद ने बताया कि हर रोज की तरह गुरुवार को जब वह मंदिर में पूजा के लिए पहुंचे तो वहां शिवलिंग के ऊपर रखा कलश गायब था। बताया कि मंदिर में पीपील के पेड़ पर लगी दस घंटियां भी गायब थी। इससे पूर्व बदमाश दंलेश्वर महादेव मंदिर में भी पेयजल लाइन को चोरी कर चुके हैं। ग्रामीणों ने घटना के संबंध में सतुली तहसील के अधिकारियों को पत्र दिया है। वहीं, दंगलेश्वर मंदिर समिति के अध्यक्ष त्रिलोक सिंह नेगी कहा कि इस तरह की घटनाओं से ग्रामीणों में रोष बना हुआ है। शासन-प्रशासन को बदमाशों को पकड़कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।