पौड़ी में खुला विधायक कार्यालय
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जनता की समस्याएं सुनने के लिए पौड़ी में विधायक राजकुमार पोरी ने माल रोड पौड़ी में एचडीएफसी बैंक के समीप विधायक कार्यालय खोल दिया गया है। इस दौरान विधायक राजकुमार पोरी ने कहा की जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने के लिए कार्यालय खोला गया है। कार्यालय में विधानसभा की क्षेत्रीय जनता अपनी समस्या लेकर कभी भी आ सकती है।
मंगलवार को हवन पूजन के साथ कार्यालय खोला गया। इस दौरान विधायक ने कहा कि वे स्वयं भी ज्यादा इस कार्यालय में बैठकर जनता की समस्याएं को हल करने का प्रयास करेंगे। कहा कि इस कार्यालय में हर समय एक कार्यकर्ता मौजूद रहेगा। कहा कि आने वाले हर फरियादी की शिकायत निवारण करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर विधायक राजकुमार पोरी के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष संपत रावत, नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम, क्रांति किशोर नेगी, बीरा भंडारी, उषा पांडे, ओमप्रकाश जुगरण आदि शामिल थे।