केदारनाथ में यात्रा तैयारियों में जुटा बीकेटीसी का अग्रिम दल
रुद्रप्रयाग। बदरी-केदार मंदिर समिति के अग्रिम दल ने केदारनाथ में यात्रा तैयारियां शुरू कर दी है। अनेक कार्यों को बेहतर करने के लिए दल के सभी 22 सदस्य कार्य में जुटे हैं। बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी डा़ हरीश गौड़ ने बताया कि अग्रिम दल ने मंदिर परिसर में साफ सफाई, रंग रोगन, पूजा काउंटरों की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया है। 14 अप्रैल बैसाखी को मंदिर समिति का अग्रिम दल शीतकालीन गद्दी स्थल ऊखीमठ से रवाना होते हुए शाम केदारनाथ धाम पहुंचा। जबकि 15 अप्रैल को बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने केदारनाथ धाम का दौरा कर यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह ने केदारनाथ में यात्रा तैयारियों की दुरस्त करने के निर्देश दिए हैं। इधर समिति के सहायक अभियंता गिरीश देवली के नेतृत्व में मंदिर समिति का अग्रिम दल व्यवस्थाओं से जुटा हुआ है। दल में अवर अभियंता विपिन कुमार, भंडार प्रभारी उमेश शुक्ला आदि शामिल हैं।