उत्तराखंड

डीएम ने किया आपदा परिचालन केंद्र का औचक निरीक्षण

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

नई टिहरी। डीएम इवा श्रीवास्तव ने आपदा परिचालन केंद्र का औचक निरीक्षण करते हुये सूचनाओं के आदान-प्रदान में सुधार लाने के निर्देश आपदा प्रबंधन अधिकारी को दिये। आपदा परिचालन केंद्र में डीएम ने विभिन्न शिकायती पंजिकाओं का निरीक्षण भी किया। आगामी चारधाम यात्रा को देखते हुये पर्यटकों की परेशानी, आपदा व दुर्घटनाओं को लेकर पुख्ता सूचनाओं को लेकर आपदा परिचालन केंद्र का मुआयना डीएम ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सूचनायें समय पर सम्बंधित व सक्षम अधिकारियों को उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये, ताकि शिकायतों पर समय से त्वरित कार्यवाही की जा सके। डीएम ने विभिन्न शिकायत पंजिकाओं में दैवीय आपदा पंजिका, जल आपूर्ति, डीसीआर व टिहरी झील जल स्तर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट को निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल संज्ञान में लाना सुनिश्चित करें। ग्रीष्मकाल में पर्यटक निरंतर जनपद के पर्यटक स्थलों पर आ रहे है, पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए उन्होंने पर्यटक स्थलों पर सुरक्षा व अन्य अवस्थापना सुविधाओ को सुचारु रखने के लिए संबंधित सेक्टर अधिकारियो को अपने-अपने सेक्टर में निरंतर अनुश्रवण करते रहने के भी निर्देश दिये। आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत जनपद क्षेत्र अंतर्गत सभी मोटर मार्ग सुचारू हों, इस के लिए उन्होंने डीडीएमओ को सभी जेसीबी अपरेटर से संपर्क स्थापित कर सूची को अद्यतन करने के निर्देश दिये। सभी एसडीएम को खाद्य पदार्थों सहित अन्य सेवओं के मूल्यों पर नियंत्रण बनाये रखने के लिए नजर बनाये रखने के निर्देश दिये। डीएम इवा ने बताया कि पेयजल, विद्युत, वनाग्नि, घटना-दुर्घटना सहित किसी भी प्रकार की परेशानी की शिकायत यात्री,पर्यटक व स्थानीय लोग जिला आपदा परिचालन केंद्र के नंबरों 01376-234793, 233433, 8126268098, 7465809009, 9456533332, 7983340807 परकर सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!