अधिकारियों के व्हाट्सएप ग्रुप में डाल दिए अश्लील फोटो
रुडकी। कोविड 19 की सूचना और संचालन के लिए तहसील प्रशासन द्वारा बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप में कुछ ग्राम प्रधानों के नंबर से अश्लील फोटो पोस्ट कर दिए गए। सूचना पर एसडीएम ने तत्काल प्रभाव से सारे प्रधानों को ग्रुप से हटवा दिया। रोहालकी के प्रधानपति की तहरीर पर एसडीएम ने खानपुर पुलिस को जांच के आदेश दिए हैं। हाल ही में स्वास्थ्य विभाग ने प्रशासन व जनप्रतिनिधियों की मदद से कोरोना की सैंपलिंग बढ़ाने का अभियान शुरू किया है। इसकी सूचना व संचालन के लिए एसडीएम के निर्देश पर कोविड 19 के नाम से एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है। इस ग्रुप में एसडीएम, तहसीलदार, लक्सर व खानपुर के सीएचसी अधीक्षक, डॉक्टर, बीडीओ, नगरपालिका अध्यक्ष, ईओ व सभासदों के अलावा सभी ग्राम प्रधानों को भी जोड़ा गया है। बुधवार शाम करीब पौने सात बजे लक्सर क्षेत्र के एक ग्राम प्रधान के नंबर से ग्रुप में कुछ अश्लील फोटो पोस्ट कर दिए गए। ग्रुप के सदस्य इसके विरोध में लिखने लगे। इसके दो घंटे बाद खानपुर क्षेत्र की एक महिला ग्राम प्रधान के पति व देवर के नंबर से भी ऐसे कई फोटो ग्रुप में पोस्ट हुए। जानकारी मिलते ही एसडीएम ने सारे ग्राम प्रधानों को ग्रुप से रिमूव करा दिया। उधर, खानपुर क्षेत्र की महिला प्रधान के पति ने रात में ही गोवर्धनपुर पुलिस चौकी पहुंचकर तहरीर दी। सुबह उन्होंने कुछ अन्य प्रधानों के साथ एसडीएम से भी मुलाकात की। उनका कहना था कि दौलतपुर (बहादराबाद) के किसी व्यक्ति ने उनका नंबर हैक करके ग्रुप में अश्लील फोटो पोस्ट किए हैं। उन्होंने एसडीएम को इस बाबत एक शिकायती पत्र भी दिया है। एसडीएम पूरण सिंह राणा ने बताया कि खानपुर एसओ को मामले की जांच करके कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए गए हैं।