ऊखीमठ मंदिर मार्ग पर जगह-जगह जलभराव
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर मोटर मार्ग की स्थिति बेहद खराब बनी है। मोटर मार्ग पर नाली बन्द होने से जगह जगह पानी के तालाब बने हुए हैं, जिससे स्थानीय लोगों एवं श्रद्धालुओं को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बीते दो माह से सड़क किनारे नाली बंद होने से घरों से निकलने वाला गन्दा पानी सड़क पर बह रहा है जो, आवाजाही करने वाले लोगों के ऊपर गिर रहा है। बाबा केदार का शीतकालीन गद्दी स्थल होने के कारण इस स्थान पर दिनभर श्रद्धालुओं की आवाजाही बनी रहती है। ऐसी स्थिति में श्रद्धालुओं को भी रास्ते में परेशानियां उठानी पड़ रही है। स्थानीय लोगों द्वारा कई बार विभाग को सूचित भी किया गया किंतु स्थिति में कोई सुधार नहीं है। विभाग की उदासीनता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मोटर मार्ग से मात्र 200 मीटर की दूरी पर पीडब्ल्यूडी का कार्यालय भी है और इसी मार्ग से प्रतिदिन विभाग के अधिकारी भी आवाजाही करते हैं किंतु समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। स्थानीय लोगों ने जल्द से जल्द स्थाई समाधान की मांग की है।