बेसहारा पशुओं के आतंक के खिलाफ प्रदर्शन
नगर निगम से की बेसहारा गोवंश को सहारा देने की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: नगर क्षेत्र में घूम रहे गोवंशों की अनदेखी पर हिंदू युवा वाहिनी ने नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया। कहा कि कई बार शिकायत के बाद भी नगर निगम पशुओं को गोशाला में शिफ्ट नहीं कर रहा है। युवा वाहिनी ने जल्द समस्या का निराकरण नहीं होने पर जनांदोलन चलाने की चेतावनी दी है।
सोमवार को सदस्यों ने नगर निगम के समीप पार्क में पहुंचकर नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया। सदस्यों ने कहा कि शहर की सड़कों पर लगातार आवारा गोवंशों की संख्या बढ़ती जा रही है। बावजूद इसके नगर निगम पशुओं के संरक्षण को लेकर गंभीर नहीं है। कहा कि सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशु आए दिन वाहनों की चपेट में आने से घायल हो रहे हैं। लाखों की लागत से काशीरामपुर तल्ला में बनाई गई गौशाला केवल सफेद हाथी बनकर रह गई है। कहा कि यदि जल्द इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो सदस्य आवारा गोवंशों को नगर निगम परिसर में बांध देंगे। इस दौरान सदस्यों ने गौशाला निर्माण कार्य की जांच भी करवाने की मांग की है। इस मौके पर हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बजरंगी, महामंत्री राजेश जदली, चेतन जोशी, पंकज नेगी, हर्दिक सिंह, प्रकाश सैनी, संजर्य ंसह, आशीष नेगी, दिनेश थापा, आकाश रावत, अरूण अग्रवाल, अर्मिला कंडवाल, सचिन, सुशीला उनियाल, आशुतोष बौठियाल, विजय सिंह रावत आदि मौजूद रहे।