आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने को निकाली रैली
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : नगर पंचायत सतपुली की ओर से स्वच्छ भारत मिशन के तहत गत 17 अप्रैल से आगामी 30 अप्रैल तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत बुधवार को छात्र-छात्राओं ने आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए रैली निकाली।
स्वच्छता अभियान व पृथ्वी दिवस के उपलक्ष में कला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमेंं ग्रीन पब्लिक स्कूल सतपुली के कक्षा 6, 7 व 8वी के छात्र एवं छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में कक्षा छह से एंजेलिना प्रथम, वैष्णवी काला द्वितीय व आयुष और सूरज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं कक्षा सात से पार्थ ने प्रथम, सौम्या द्वितीय व सार्थक और शिवांगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा आठ में स्वाति प्रथम, द्वितीय अक्षिता व तृतीय स्थान में आयुषी और अक्षिता रहे। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले सभी प्रतिभागियों को नगर पंचायत सतपुली की अध्यक्ष अंजना वर्मा, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सतपुली सीमा रावत, प्रबंधक ग्रीन पब्लिक स्कूल सतपुली राकेश डोबरियाल, प्रधानाचार्य ग्रीन पब्लिक स्कूल सतपुली संगीत कुमार ने पुरस्कृत किया।
विशेष स्वच्छता अभियान में रवि कुखशाल, रत्नेश बौठियाल, हर्षवर्धन गोड़, प्रीतम सिंह, सौरव सिंह, पुजा खुगशाल, विनीता, पूनम, मेघा, नन्दा देवी, रितिका, सरला नेगी, कुसुम, प्रीति, बबीता, मेनका, शिवानी आदि ने सहयोग किया।