सावधानी पूर्वक करें इंटरनेट का उपयोग
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने चलाया जागरूकता अभियान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान टीम ने बच्चों व ग्रामीणों से सावधानी पूर्वक इंटरनेट का उपयोग करने की अपील की। कहा कि वर्तमान में साइबर अपराध तेजी से बढ़ता जा रहा है।
बुधवार को ग्राम पंचायत आमसौड़ के राजकीय कन्या विद्यालय में जागरूकता अभियान चलाया गया। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग की पर्यवेक्षण सुमनलता ने ग्रामीणों व बच्चों को साइबर अपराध के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में अपराधी इंटरनेट पर अधिक सक्रिय हो गए है। ऐसे में किसी भी अंजान व्यक्ति को अपने बैंक खाते से संबंधित जानकारी न दें। कार्यशाला में मानव तस्करी, भिक्षावृत्ति, बालश्रम के बारे में भी जानकारी दी गई। टीम ने कहा कि छात्र या ग्रमीण अपने साथ होने वाली किसी भी अपराधिक घटना की सूचना अपने नगदीकी पुलिस थाने या चौकी में दे सकते हैं। मौजूद ग्रामीणों को पुलिस सहायता न0- 112 एवं उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा बनाये गये गौरा शक्ति ऐप, पब्लिक आई ऐप तथा ट्रैफिक आई एप के बारें मे जानकारी देते हुए उनके संचालन के बारे जागरूक कर किसी भी प्रकार की सहायता या उनके क्षेत्रान्तर्गत होने वाली अवैध गतिविधियों/मादक पदार्थों की तस्करी की सूचना देने के लिए प्रेरित किया गया। आत्मरक्षा प्रशिक्षण प्राप्त महिला आरक्षी सपना द्वारा ग्रामीण महिलाओ एवं बच्चों को आत्मविश्वास एवं सुरक्षा की भावना जागृत करने हेतु पंच बांधना, शरीर की कमजोर कड़ी पर वार करना, किसी की पकड़ से खुद को छुड़ाने के साथ पैरों से वार करना आदि की तकनीक बताई गई।