केएमवीएन खोलेगा सुनकिया व गरमपानी में पेट्रोल पंप
नैनीताल। कुमाऊं मंडल विकास निगम (केएमवीएन) के महाप्रबंधक एपी वाजपेयी ने शुक्रवार को बताया कि निगम गरमपानी व सुनकिया में पेट्रोप पंप खोलने जा रहा है। सुनकिया में भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। जबकि गरमपानी में प्रस्तावित पार्किंग के समीप इसकी पहल की जा रही है। इसके अलावा राईआगर पिथौरागढ़, रानीखेत व रुद्रपुर में भी पेट्रोल पंप के लिए कवायद की जा रही है। आईओसी से इसके लिए पत्राचार जारी है, जिसके सफल होने की संभावनाएं हैं। इसके अलावा पर्यटक नगरी नैनीताल के सूखाताल में निगम संचालित पंप में पेट्रोल व डीजल दोनों उपलब्ध है, जबकि तल्लीताल में पेट्रोल पंप तो है लेकिन डीजल नहीं। यहां पेट्रोल व डीजल दोनों के पंप के लिए एरीज के समीप के भूखंड में पंप के लिए पहल की जा रही है। ताड़ीखेत में भी पेट्रोल पंप शुरू हो गया है।