प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
x
रुद्रपुर। बाजपुर स्थित सर्विस रोड का कार्य पूरा करने की मांग को लेकर प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने डीएम को ज्ञापन सौंपा। साथ ही जल्द मांग पूरी न होने पर पांच अप्रैल से एसडीएम कार्यालय बाजपुर में भूख हड़ताल करने की चेतावनी दी। व्यापारियों का कहना था कि बाजपुर स्थित एमपी चौक के समीप पिछले पांच सालों से कटुआ गति से रेलवे ओवरब्रिज निर्माण कार्य चल रहा है। पुल के नीचे की सर्विस रोड नहीं बनने से व्यापार प्रभावित हो रहा है। उन्होंने जल्द सर्विस रोड बनाने की मांग की। यहां मंडल के प्रदेश सयुक्त महामंत्री राजेश बंसल, काशीपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रभात साहनी, रुद्रपुर महानगर अध्यक्ष संजय जुनेजा, हरीश अरोरा, रोहित चावला, पवनीत सिंह, पवन गाबा रहे।