टनकपुर में जन औषधि केंद्र का संचालन शुरु हुआ
चम्पावत। टनकपुर उपजिला अस्पताल में दो साल बाद जन औषधि केंद्र का बुधवार से संचालन शुरु हो गया है। अब मरीजों को इस केंद्र से सस्ती दवाईयां मिल सकेंगी। बीते 19 माह से बंद पड़े जन औषधि केंद्र का संचालन शुरु हो गया है। गरीब तबके के मरीजों को अब यहां से सस्ती दवा मिल सकेगी। सरकारी अस्पताल में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र सितंबर 2020 से बंद पड़ा था। जिस कारण मरीजों को मेडिकल स्टोर से सस्ती दवाइयां लेने को मजबूर होना पड़ रहा था। बीते दिनों सीएम पुष्कर सिंह धामी ने टनकपुर के गांधी मैदान में जनसभा के दौरान जनऔषधि केंद्र को जल्द शुरु करने की घोषणा की थी। सीएम ने इस पर नाराजगी भी जाहिर की थी। नेपाल से भी काफी संख्या में मरीज उपचार के लिए टनकपुर आते हैं। सीएमएस घनश्याम तिवारी ने बताया कि पहले भी अस्पताल सहयोग करता आया है। अब जनऔषधि केंद्र का संचालन नियमित रखा जाएगा।