मसूरी एक्सप्रेस के संचालन की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। यूथ कांग्रेस ने कोटद्वार रेलवे स्टेशन से पूर्व में संचालित होने वाले मसूरी एक्सप्रेस को दोबारा संचालित करने की मांग की है। कहा कि मसूरी एक्सप्रेस बंद होने से क्षेत्रवासियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
शनिवार को यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस संबंध में रेल मंत्री को ज्ञापन भेजा। उन्होंने कहा कि गढ़वाल क्षेत्र के लोगों की सुविधा को देखते हुए वर्षों पूर्व कोटद्वार से मसूरी एक्सप्रेस का संचालन किया गया था। लेकिन, कोरोना संक्रमण को लेकर लगाए गए लॉकडाउन के बाद ट्रेन संचालन बंद कर दिया गया है। ऐसे में क्षेत्रीय लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। यात्रियों को ट्रेन पकड़ने के लिए नजीबाबाद की दौड़ लगानी पड़ती है। कहा कि पूर्व में स्थानीय व्यापारी व जनता कई बार उक्त ट्रेन के दोबारा संचालन की मांग उठा चुकी है। लेकिन, अब तक इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। कार्यकर्ताओं ने जनता के हित को देखते हुए जल्द ट्रेन संचालन की मांग उठाई है। कहा कि जनता की अनदेखी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर बृजपाल सिंह नेगी, रिजवान, प्रमोद रावत, मनीष आदि मौजूद रहे।