होम क्वारंटाइन लोगों को लेकर फेसबुक पर भ्रामक टिप्पणी, मुकदमा दर्ज
जयन्त प्रतिनिधि। कोटद्वार। नगर पालिका दुगड्डा के अंतर्गत होम क्वारंटाइन किए गए लोगों को लेकर फेसबुक पर भ्रामक टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। नगर पालिका दुगड्डा के अधिशासी अधिकारी हर्षवद्र्धन सिंह रावत ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि 26 मई को दुगड्डा निवासी सोमेंद्र ने फेसबुक पर स्थानीय प्रशासन की ओर से होम क्वारंटाइन किए लोगों के खुला घूमने, सार्वजनिक शौचालय का इस्तेमाल करने व समूह बनाकर घूमने के संबंध में एक पोस्ट अपलोड की। पुलिस ने दी गई तहरीर के आधार पर सोमेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज किया।