जयहरीखाल में ज्येष्ठ सक्रांति मेला 15 को
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : मधु गंगेश्वर महादेव भगुली नाउ, विकास खण्ड जयहरीखाल में विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी ज्येष्ठ सक्रांति मेला 15 मई को आयोजित किया जाएगा। मेले में जयहरीखाल के पूर्व सैनिकों की समस्याओं के निवारण के लिए भी जिला सैनिक कल्याण विभाग लैंसडौन की ओर से कैंप लगाया जाएगा।
सक्षम के जिलाध्यक्ष योगम्बर सिंह ने ने कोटद्वार के पदाधिकारियों व वरिष्ठ नागरिकों से भी मेले में प्रतिभाग करने की अपील की। मेला स्थल पर ले. कर्नल (अ0 प्रा0)वुद्धिवल्लभ ध्यानी द्वारा विशाल भण्डारे का भी आयोजन किया जाएगा।