महाराज के दुबई दौरे पर सपा ने साधा निशाना
देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा सीजन चल रहा है। वहीं, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज इन दिनों दुबई दौरे पर हैं, जिसको लेकर समाजवादी पार्टी ने निशाना साधा है। सपा के प्रदेश अध्यक्ष ड सत्यनारायण सचान ने कहा मंत्री राज्य के प्रति कितने संजीदा हैं ? अब स्थिति यह हो गई है कि प्रदेश में कुछ भी होता रहे, लेकिन मंत्रियों को राज्य के विकास से कोई लेना देना नहीं है। ड सत्यनारायण सचान ने कहा आजकल प्रदेश में पर्यटन और तीर्थाटन का सीजन चल रहा है। ऐसे में चारधाम यात्रा को देखते हुए कंट्रोल रूम स्थापित किया जाना चाहिए था, लेकिन अभी तक सरकार यात्रियों की सुविधाओं को लेकर एक कंट्रोल रूम तक स्थापित नहीं कर पाई है। सतपाल के दुबई दौरे पर सपा का हमला।
ड सचान ने कहा प्रदेश में किस तरह से पलायन रुकेगा और किस तरह से विकास होगा, उसको लेकर हम पर्यटन को उद्योग का दर्जा कैसे दे सकते हैं। इस पर विचार किया जाना चाहिए, लेकिन भाजपा सरकार को इससे कोई सरोकार नहीं है। प्रदेश लगातार कर्ज में डूबता जा रहा है और उनके मंत्री विदेशों में मौज कर रहे हैं़बता दें कि पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज चार दिवसीय अरेबियन ट्रैवल मार्केट का शुभारंभ करने के लिए दुबई गए हुए हैं। ऐसे में उनके दौरे को लेकर विपक्ष सरकार पर सवाल उठा रहा है। सचान का कहना है कि एक तरफ प्रदेश में तीर्थाटन और पर्यटन ने गति पकड़ी है। वहीं, दूसरी ओर सरकार के मंत्री इस घड़ी में यहां रहने की जगह विदेशों में मौज कर रहे हैं।