बिग ब्रेकिंग

पौड़ी गढ़वाल में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, पौड़ी, श्रीनगर ने पछाड़ा कोटद्वार तो थलीसैंण ने दी टेंशन

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि। 
कोटद्वार। 
जनपद पौड़ी गढ़वाल में कोरोना की रफ्तार दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। चिंता की बात यह है कि कोरोना की रफ्तार तराई के कोटद्वार भाबर को छोड़कर जिले के पहाड़ी शहर पौड़ी और श्रीनगर में धूम मचाते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में भी खुलकर दस्तक दे रहा है। टेंशन की स्थिति यह है कि जनपद के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र स्थित पैठाणी महाविद्यालय के 10 छात्र-छात्राएं एक साथ कोरोना पॉजिटिव पाये गये है। जिससे वहां खलबली मची हुई है। पिछले चौबीस घंटे में जनपद में 308 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। जिससे जहां लोगों में दहशत बनी हुई है, वहीं स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6994 पहुंच गई है।
जनपद पौड़ी गढ़वाल के सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि दुगड्डा ब्लॉक में 36, द्वारीखाल में 1, एकेश्वर में 4, जयहरीखाल में 2, कल्जीखाल में 5 खिर्सू में 79, कोट में 4, पौड़ी में 55, पोखड़ा में 1, थलीसैंण में 20, यमकेश्वर में 15 और अन्य जिलों व राज्यों के 87 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पदमपुर सुखरौ निवासी 51 वर्षीय पुरूष, सिताबपुर निवासी 50 वर्षीय पुरूष, सिगड्डी निवासी 30 वर्षीय पुरूष, 28 वर्षीय महिला, मवाकोट निवासी 47 वर्षीय पुरूष, कोटद्वार बाजार निवासी 45 वर्षीय पुरूष, बलभद्रपुर निवासी 31 वर्षीय पुरूष, पदमपुर निवासी 53 वर्षीय पुरूष, 46 वर्षीय महिला, 19 वर्षीय युवक, 20 वर्षीय युवक, 29 वर्षीय पुरूष, शिवराजपुर निवासी 33 वर्षीय पुरूष, 82 वर्षीय वृद्धा, नाथूपुर निवासी 35 वर्षीय पुरूष, कुंभीचौड़ निवासी 12 वर्षीय बालिका, सिताबपुर निवासी 32 वर्षीय पुरूष, नाथूपुर कुंभीचौड़ निवासी 23 वर्षीय युवती, मानपुर निवासी 44 वर्षीय पुरूष, पटेल मार्ग निवासी 33 वर्षीय पुरूष, हरसिंहपुर निवासी 38 वर्षीय महिला, पदमपुर निवासी 42 वर्षीय पुरूष, कोटद्वार निवासी 28 वर्षीय महिला, जशोधरपुर निवासी 22 वर्षीय युवती, बीईएल रोड निवासी 40 वर्षीय महिला, 46 वर्षीय पुरूष, कोटद्वार निवासी 53 वर्षीय पुरूष, उदयरामपुर निवासी 24 वर्षीय युवक, 55 वर्षीय पुरूष, पदमपुर निवसी 31 वर्षीय पुरूष, 31 वर्षीय महिला, बेस अस्पताल कोटद्वार में भर्ती 47 वर्षीय महिला, 47 वर्षीय महिला, कोटद्वार निवासी 22 वर्षीय युवती, 22 वर्षीय युवक, सतपुली द्वारीखाल ब्लॉक निवासी 38 वर्षीय पुरूष, पाटीसैंण एकेश्वर ब्लॉक निवासी 61 वर्षीय पुरूष, एकेश्वर निवासी 40 वर्षीय पुरूष, अमोठा निवासी 43 वर्षीय पुरूष में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।
जनपद पौड़ी में 536 कोरोना मरीज होम आइसोलेशन में है। जिले में 1735 एक्टिव केस है। जिसमें से 1283 पौड़ी गढ़वाल, 342 अन्य जिलों व राज्यों में है। जबकि 110 लोगों ने स्वास्थ्य विभाग के पास गलत जानकारी दर्ज कराई है। जिले में अब तक 6994 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए है। जिसमें से 5204 लोग स्वस्थ हो चुके है।

पौड़ी गढ़वाल के पैठाणी महाविद्यालय के 10 छात्र-छात्राएं कोरोना संक्रमित, बना माइक्रो कंटेनमेंट जोन
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी।
राठ महाविद्यालय पैठाणी को माईक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। यहाँ 10 छात्र-छात्राओं की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस संबंध में एसडीएम एसएस राणा ने आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।
कुछ दिन पूर्व ही इन छात्र-छात्राओं का सैम्पल लिया गया था। जिसके बाद इनको आइसोलेट कर लिया गया था। इस सब को देखते हुए एसडीएम एसएस राणा ने अग्रिम आदेशों तक कालेज को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। इस दौरान जोन के सभी मार्गों पर बैरिकेटिंग एवं सुरक्षा के इंतजाम हो, इसके लिए एसडीएम तहसीलदार को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। कंटेनमेंट जोन बने रहने तक संस्थान के मात्र एक सदस्य को दैनिक आवश्यकता की सामग्री क्रय करने तथा संस्थान के समीप स्थापित सरकारी मोबाइल दुकान से सामान क्रय करने की अनुमति होगी। इतना ही नहीं, इस अवधि में मोबाइल वैन के माध्यम से जिला पूर्ति अधिकारी दैनिक आवश्यकता के तहत राशन, सब्जी, फल विक्रय करने की व्यवस्था करेंगे। एसडीएम के मुताबिक जोन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्क्रीनिंग, चिकित्सीय परीक्षण, आवश्यकतानुसार सैंंपल लिए जाने व प्राप्त रिपोर्ट के आंकलन किए जाने के बाद ही जोन को प्रतिबंधों से छूट या समाप्त किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!