तूफान से टूटी छत, खुले आसमाज में गुजारी रात
पोखड़ा विकास खंड के अंतर्गत विभिन्न गांव में हुआ नुकसान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: पोखड़ा विकास खंड के अंतर्गत गुरुवार रात आए तूफान से ग्रामीणों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है। तूफान के कारण कई ग्रामीणों के घरों की छत टूट गई। ऐसे में ग्रामीणों को खुले आसमाजन के नीचे रात काटनी पड़ी। वहीं, हवा के साथ चली बारिश से घर के अंदर रखा अधिकांश सामान भी खराब हो गया।
गुरुवार शाम पोखड़ा विकास खंड क्षेत्र के अंतर्गत तेज बारिश के साथ तूफान चल रहा था। करीब आधे घंटे तक चले तूफान से मसमोली व पोखड़ा गांव में दस से अधिक घरों की छत टूट गई। पीड़ित ग्रामीण सुशीला देवी व लक्ष्मी देवी ने बताया कि रात के समय तूफान के साथ ही बारिश की तेज बौझार भी हो रही थी, जिससे मकान के अंदर रखा सामान खराब हो गया। देर रात ग्रामीण घर से सामान निकालकर उसे अपनी गौशाला या अन्य ग्रामीणों के घरों में शिफ्ट करने में जुटे रहे। बारिश व तूफान खत्म होने के बाद ग्रामीणों ने परिवार के साथ खुले आसमान के नीचे रात गुजारी। पूर्व ब्लॉक प्रमुख पुष्कर जोशी ने बताया कि मसमोली और पोखड़ा गांव में तूफान के कारण दस से अधिक घरों को नुकसान पहुंचा है। भाजपा महामंत्री गौरव जोशी ने भी क्षेत्रीय विधायक सतपाल महाराज के साथ ही जिला मुख्यालय पौड़ी में शिकायत दर्ज करवाई और प्रशासन से दैवी आपदा से प्रभावित परिवारों को मदद देने की मांग की।