राशन कार्ड निरस्त करने को एक जून से चलेगा अभियान
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली । राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन कार्ड के सत्यापन के लिए एक जून से अभियान चलाया जाएगा। अधिकरियों ने अपात्र परिवारों से जल्द अपना राशन कार्ड निरस्त करवाने की मांग की है।
मंगलवार को सतपुली तहसील में बैठक का आयोजन किया गया। उपजिलाधिकारी संदीप कुमार ने पोखड़ा, एकेश्वर, जयहरीखाल, द्वारीखाल विकास खंड व सतपुली नगर पंचायत के अधिकारियों की बैठक लेते हुए उन्हें अभियान चलाने के लिए टीम गठित करने के निर्देश दिए। बैठक में राज्य खाद्य योजना और अन्त्योदय कार्ड धारकों का सत्यापन किये जाने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। उपजिलाधिकारी ने कहा कि सत्यापन कार्य के लिए 4 सदस्यीय समिति का गठन किया जा रहा, जिसमे ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, पूर्ति निरीक्षक को जिम्मेदारी दी जाएगी। यह टीम घर-घर जाकर उपभोक्तओं की जांच करेगी। उपजिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में 5 लाख से अधिक आय वाले ग्रामीणों को राशन कार्ड सरेंडर करने के लिए जागरूक करने का आह्वान किया। वहीं उनके द्वारा क्षेत्रीय जनता से अपील की गई कि जो भी अपात्र हैं वह अपने राशन कार्ड स्वयं ही निरस्त करवा दें। सत्यापन में राशन कार्डों में अनियमितता पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ विधिक कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी। बैठक में बीडीओ पोखड़ा ओम प्रकाश रावत, पूर्ति निरीक्षक बांघाट रविंद्र कुमार, जगमोहन सिंह के एबीडीयो एकेश्वर, चंद्रप्रकाश बलूनी एबीडीयो जयहरीखाल, नीलम भास्कर पूर्ति निरीक्षक पोखड़ा, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सतपुली सीमा रावत समेत अनेक अधिकारी मौजूद थे।