अवैध शराब की बिक्री में व्यक्ति गिरफ्तार
चम्पावत। स्वतंत्रता दिवस के दिन आबकारी विभाग ने नगर में छापामार अभियान चलाया। इस दौरान राजा राम चौराहे पर होटल में एक व्यक्ति अवैध शराब की बिक्री करते पकड़ा गया। आरोप से देशी शराब के 80 और अंग्रेजी शराब के 45 पव्वे बरामद किए। आबकारी निरीक्षक प्रतिमन सिंह कन्याल ने बताया कि आरोपी मनमोहन सिंह निवासी वार्ड-3 के खिलाफ 60 आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। टीम में उप निरीक्षक जेपी सिंह, महेश पन्त, वीरेन्द्र प्रसाद, गार्गी राघव, नितेश भारद्वाज शामिल रहे।