एड्स से बचाव के लिए जागरूकता जरूरी
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में आयोजित की गई कार्यशाला
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में छात्र-छात्राओं को एड्स के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान शिक्षकों ने छात्रों को जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने की अपील की। कहा कि जागरूकता से ही हम एड्स को पूरी तरह समाप्त कर सकते हैं।
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई व उत्तराखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति देहरादून की ओर से कार्यशाला का आयोजन किया गया। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार की प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पवार ने विद्यार्थियों को एचआईवी एड्स के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति देहरादून के सदस्य भी उपस्थित रहे। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर किशोर सिंह चौहान ने विद्यार्थियों को अधिक से अधिक लोगों को एड्स के प्रति जागरूक करना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय नेक कमेटी के संयोजक डॉ अनुराग अग्रवाल ने भी छात्र-छात्राओं को संबोधित किया।