ओलावृष्टि से हुआ नुकसान
चम्पावत। देवीधुरा में बुधवार को बारिश के बाद ओलावृष्टि हुई। ओलावृष्टि होने से काश्तकारों की फसलों और फलों को नुकसान हुआ। चम्पावत में अपरान्ह में गरज चमक के साथ हल्की बारिश हुई। इससे तापमान में गिरावट आ गई।
देवीधुरा में बुधवार दोपहर को बारिश और ओलावृष्टि हुई। ओलावृष्टि होने से काश्तकारों को नुकसान उठाना पड़ा। खेतों में उगे आलू, टमाटर, लौकी, कद्दू, करेला, शिमला मिर्च, मिर्च, बैंगन, फ्राशबीन, मटर के पौधे नष्ट हो गए। इसके अलावा पेड़ों में लगे अखरोट, आड़ू, पोलम, संतरा, माल्टा, नींबू, काफल, खुबानी आदि के फल भी ओलावृष्टि की चपेट में आ गए। बारिश और ओलावृष्टि होने से तापमान में गिरावट आ गई। इधर चम्पावत में भी अपरान्ह में गरज चमक के साथ हल्की बारिश हुई। बारिश होने से लोगों को ठंड का सामना करना पड़ा। ठंड से बचने के लिए कई लोगों ने बनियान आदि का सहारा लिया।