उत्तराखंड

श्रीदेव सुमन विवि का दीक्षांत समारोह 21 को

Spread the love

नई टिहरी : श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विवि का आगामी 21 फरवरी को ऋषिकेश स्थित पंडित ललित मोहन शर्मा विवि परिसर में दीक्षांत समारोह संपन्न होगा। विवि कुलपति प्रो. एनके जोशी ने राज्यपाल से भेंट कर उन्हें विवि की प्रगति के बारे में अवगत करवाया। बीते शुक्रवार को श्रीदेव सुमन विवि कुलपति प्रो. एनके जोशी ने राज्यपाल (सेनि.) जनरल गुरमीत सिंह से राजभवन में शिष्टाचार मुलाकात कर विवि का 21 फरवरी को होने वाले दीक्षांत समारोह की जानकारी दी। विवि कुलपति ने राज्यपाल को बताया कि वर्तमान में विवि मुख्यालय बादशाहीथौल और विवि के ऋषिकेश परिसर में रोजगारपरक पाठ्यक्रमों में बीबीए, बीसीए, माइक्रोबायोलॉजी विषयों की पढ़ाई संचालित हो रही हैं। आगामी सत्रों में आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स, ड्रोन टैक्नालॉजी, साइबर सिक्योरिटी, डाटा साइंस, एनीमेशन, डिजिटल मार्केटिंग जैसे विषयों के नये रोजगार पाठ्यक्रमों की पढ़ाई भी संचालित करने की योजना है। बताया ऋषिकेश परिसर में छात्रों के लिये प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी हेतु अलग से प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। उन्होंने ऋषिकेश परिसर और विवि मुख्यालय में चल रहे निर्माण कार्यों की जानकारी भी दी। उन्होंने बताया श्रीदेव सुमन विवि परिसर ऋषिकेश के मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी विभाग का अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश के साथ एमओयू साइन हुआ है, जिसके तहत मेडिकल लैब टैक्नोलॉजी में अध्ययनरत अंतिम वर्ष के छात्र क्लीनिकल ट्रेनिंग एम्स ऋषिकेश की प्रयोगशालाओं में कार्य कर विश्व स्तरीय तकनीकी की जानकारी हासिल कर सकेंगे। विवि कुलपति ने इसके अलावा विवि में संचालित होने वाली अन्य गतिविधियों के बारे में राज्यपाल को विस्तार पूर्वक जानकारी दी। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *