टिहरी में हुए सड़क हादसे में तीन की मौत
टिहरी। टिहरी तहसील कंडीसौड़ केाषिकेश- गंगोत्री राजमार्ग पर डोबन तोक के पास रविवार शाम एक कार खाई में गिर गई। कार सवार दो लोग की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल हुए एक व्घ्यक्ति ने अस्घ्पताल में दम तोड़ दिया।
हो गया। रविवार को कार सवाराषिकेश से उत्तरकाशी जा रहे थे। शाम के वक्घ्त यह हादसा हुआ। कार सवार अजय कुमार सागर (उम्र 34) और संतोष कुमार (उम्र35) निवासी जवाहर नगर बरेली उत्तर प्रदेश की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं, घायल ललित कुमार (उम्र49) जवाहर नगर बरेली उत्घ्तर प्रदेश को निजी वाहन से चिन्यालीसौड़ अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां देर शाम को ललित की भी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक कार में तीन ही लोग सवार थे। हादसा किस कारण से हुआ, इस बारे में पता नहीं चल पाया है।
विकासनगर के चकराता तहसील के दसोऊ गांव में एक व्यक्ति तीन मंजिला छत से गिर गिरकर गंभीर हो गया। जिसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है। जानकारी के मुताबिक जवहार सिंह पुत्र देवी राम (उम्र 36) रविवार सुबह साढ़े सात बजे तीन मंजिला अपने मकान के छत पर गए, जहां उनका पैर फिसल गया और नीचे गिर गए। स्घ्वजनों ने 108 को फोन किया और सहिया अस्पताल पहुंचाया। डक्घ्टरों ने प्राथमिक उपचार के गंभीर हालात को देखते हुए घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया।