जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर निगम मेयर श्रीमती हेमलता नेगी ने घर-घर जाकर लोगों को कोरोना महामारी के बचाव की जानकारी देकर जागरूक किया। इस दौरान मेयर ने लोगों को मास्क, सेनेटाइजर बांटे।
महापौर श्रीमती हेमलता नेगी ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि अभी कोरोना वायरस का संक्रमण कम नहीं बल्कि कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है, जिससे लोगों को अब ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कोरोना महामारी से घबराने की नहीं बल्कि डटकर मुकाबला करने एवं लोगों से लापरवाही न बरतने की अपील करते हुए कहा कि जागरूकता से कोरोना जैसी महामारी से बचा जा सकता है। मेयर ने लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की। इस मौके पर पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।