गैरहाजिर इंजीनियरों का वेतन रोका
नई टिहरी। डीएम इवा श्रीवास्तव ने जिला सभागार में वित्तीय वर्ष 2021-22 में प्रातिक आपदा से क्षतिग्रस्त परिसम्पत्तियों के पुनर्निर्माण व मरम्मत से संबंधित आपदा न्यूनीकरण निधि के अन्तर्गत आच्छादित होने वाली योजनाओं पर वित्तीय स्वीति प्रदान किये जाने को बैठक आहूत की। बैठक में गैरहाजिर लद्यु सिंचाई के ईई बृजेश कुमार गुप्ता और ईई पावर कारपोरेशन अर्जुन प्रताप सिंह का वेतन रोकने के आदेश दिये। बैठक में डीएम ने कहा कि सभी अधिकारी आपदा न्यूनीकरण निधि में वर्णित दिशा-निर्देशों के अनुरूप औचित्यपूर्ण प्रस्ताव बनाकर तत्काल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आपदा न्यूनीकरण निधि के तहत प्रस्तावित प्रस्तावों में यदि रेट संशोधित हुए हों तो अद्यतन रिपोर्ट एक सप्ताह के अन्दर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। साथ ही नये प्रस्ताव औचित्यानुसार तैयार कर उपलब्ध करा दें। प्रस्तावों के साथ जियोलाजिकल की रिपोर्ट भी संलग्न करना सुनिश्चित करें। डीडीएमओ को निर्देशित किया गया कि सभी संबंधित अधिकारियों से पैदल पुल, पुलियाओं और गदेरो की अद्यतन सूचना प्राप्त कर लें।
डीएम ने अधिशासी अधिकारी नगरपालिका देवप्रयाग से शांता नाला के संबंध में जानकारी लेते हुए जल्द अग्रिम कार्यवाही करने के निर्देश दिये। बैठक में लोनिवि दिनेश मोहन गुप्ता, ईई जल संस्थान सतीश नौटियाल, ईओ देव प्रयाग बलवंत विष्ट, ईओ नरेंद्रनगर अमरजीत कौर, टिहरी ईओ अनिल पंता आदि शामिल रहे।