जन जागरूकता रैली 31 को
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: आर्य उप प्रतिनिधि सभा गढ़वाल की ओर से 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के पर क्षेत्रीय सामाजिक संगठनों के सहयोग से जन जागरूकता रैली निकाली जाएगी। सभा के प्रधान सुखदेव शास्त्री ने बताया कि रैली में तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति आम जन को जागरूक किया जायेगा।