छात्र-छात्राओं को तकनीकी शिक्षा से जोड़ने के हो रहे प्रयास
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के निर्देश पर जनपद के सभी विकासखंडों के विद्यालयों में गुणवत्तापरक व बेहतर शिक्षा देने के उदेश्य से कई कार्य किए जा रहे हैं। विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा से जोड़ने के लिए स्कूलों को आवश्यकतानुसार कम्प्यूटर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। साथ ही विद्यालयों में पठन-पाठन करने वाले विद्याथियोें को पुस्तकें वितरित की जा रही है। जिन विद्यालयों में फर्नीचर की आवश्यकता है उसे मांग के अनुरूप पूरा किया जा रहा है।
बीईओ एकेश्वर बुसरा ने बताया कि जनपद के समस्त राजकीय विद्यालयों में छात्र संख्या बढ़ाने के निरन्तर प्रयास किये जा रहे हैं। विद्यालयों में स्मार्ट क्लास बनाने के निर्णय से छात्र-छात्राएं उत्साहित नजर आ रहे हैं। शिक्षा मंत्री के निर्देशों पर राजकीय स्कूलों में बेहतर पढ़ाई, प्रेरणादायक व शांत माहौल देने के उदेश्य से स्कूलों में प्राथमिक कमियों को दूर किया जा रहा है।
एकेश्वर विकासखंड के अन्तर्गत विद्यार्थियों को टैबलेट वितरण का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है, विद्यार्थियों के खातों में टैबलेट खरीद के लिए डीबीटी के माध्यम से धनराशि हस्तांतरित की गई है। विद्यालयों में कैंम्पस विस्तारीकरण, सुरक्षा दीवार, रंग-रोगन, पेयजल, विद्युत व शौचालय आदि मूलभूत आवश्यकताओं पर बल देकर कमियों को दूर किया जा रहा है।