गन्ना मंत्री बहुगुणा ने दिया मृतक आश्रितों के नियोजन का भरोसा
काशीपुर। चीनी मिल के मृतक आश्रितों के नियोजन, मिल की दुर्दशा व अन्य समस्याओं के निस्तारण की मांग को लेकर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजेश कुमार ने गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा से मुलाकात की। राजेश ने मिल संबंधी समस्याओं से अवगत कराया। मंत्री ने समस्याओं के निस्तारण का भरोसा दिया है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजेश कुमार ने बताया कि चीनी मिल में लंबे समय से मृतक आश्रितों के नियोजन की मांग उठाई जा रही है। मिल की पुरानी मशीनरी को हटाकर इसको आधुनिक बनाने के लिये भी मांग की जा रही थी। चीनी मिल की सह इकाई आसवनी के प्लांट को पुन: शुरू कराने के लिए भी कर्मचारी लगातार संघर्ष कर रहे हैं। इन सभी समस्याओं को लेकर गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की गई। सभी समस्याओं को हल कराने का एक मांगपत्र उन्हें सौंपा गया। राजेश ने बताया मृतक आश्रितों के नियोजन की फाइल पर गन्ना मंत्री ने हस्ताक्षर कर उसको पास कर दिया है। जल्द ही वह फाईल अब सीएम कार्यालय से पास हो जाएगी। इसके बाद मृतक आश्रितों को नियोजन की मांग पूरी हो जाएगी। उन्होंने बताया मिल को आधुनिक बनाने, इसकी सह इकाई आसवनी को पुन: सुचारू कराने का आश्वासन भी गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा ने दिया है। राजेश ने बताया कि चीनी मिल के ये समस्याएं दूर होने से मिल व कर्मचारियों को लाभ मिलेगा।