डीएम ने की सीएम घोषणाओं और बीस सूत्रीय कार्यक्रमों की विभागवार समीक्षा
बागेश्वर। डीएम विनीत कुमार ने मुख्यमंत्री की घोषणाओं और बीस सूत्रीय कार्यक्रमों की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से योजनाओं को प्राथमिकता, समयबद्धता और गुणवत्ता के साथ पूरा करने को कहा। पूरी हो चुकी योजनाओं की जानकारी भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने विकास कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं करने की बात भी कही। विकास भवन सभागार में हुई समीक्षा बैठक में डीएम ने मुख्यमंत्री घोषणा के तहत लोनिवि, पीएमजीएसवाई, पेयजल निगम, सिंचाई विभाग, शहरी विकास विभाग, शिक्षा, खेल, पर्यटन, वन और बिजली विभागों की समीक्षा की। उन्होंने मुख्यमंत्री की पूर्ण हो चुकी घोषणाओं की जानकारी और अन्य योजनाओं की प्रगति का ब्योरा मांगा। उन्होंने कहा कि जिले के विकास और अर्थव्यवस्था में समाज के हर तबके की सहभागिता कराने के लिए महत्वाकांक्षी योजनाओं का धरातल पर उतरना जरूरी है। नियत समय पर इनका काम पूरा होगा तभी लोगों को लाभ मिल सकेगा। उन्होंने किसी योजना को लेकर शासन से पत्राचार करने की सूरत में जिला कार्यालय को सूचित करने को कहा। ताकि योजनाओं का काम बाधित न हो सके। उन्होंने बीस सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान विभागों को अपने लक्ष्य के अनुरूप काम करने के निर्देश दिए। वार्षिक लक्ष्य को मासिक और त्रिमासिक में बांटकर समय से काम पूरा करने को कहा। किसी कारणवश लक्ष्य समय पर पूरा नहीं हो पाने की विस्तृत रिपोर्ट भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में सीडीओ डीडी पंत, डीएफओ बीएस शाही, डीडीओ केएन तिवारी, अपर परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी देवेंद्र नाथ गोस्वामी सहित तमाम विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।