पेयजल और सड़क की समस्याओं का जल्द हो समाधान
बागेश्वर। कठपुड़ियाछीना संघर्ष समिति ने ब्लाक बनाने की मांग फिर तेज कर दी है। उन्होंने विकराल हो रही पेयजल समस्या को दूर कर लोगों को साफ पानी उपलब्ध कराने को कहा। क्षेत्र में प्रधानमंत्री सड़क योजना से बन रही सड़कों का निर्माण गुणवत्ता पूर्ण और जल्द पूरा कराने की मांग की। ग्रामीणों ने समस्याओं का जल्द निदान नहीं होने पर आंदोलन की भी चेतावनी भी दी। समिति के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में वक्ताओं ने कठपुड़ियाछीना को ब्लाक बनाने की मांग को पुरजोर तरीके से रखा। उन्होंने क्षेत्र की तमाम अन्य समस्याओं पर भी चर्चा की। कहा कि सत्तेश्वर में बन रही बिजली परियोजना क्षेत्र में पेयजल संकट को बढ़ा सकती है। इससे धूराफाट-बौड़ी पेयजल योजना और सत्तेश्वर मंदिर परिसर को नुकसान होने की आशंका है। उन्होंने प्रधानमंत्री सड़क योजना से स्वीकृत कठपुड़िया-नायल मोटर मार्ग के निविदा होने के बाद भी काम शुरू नहीं होने पर नाराजगी जताई। इसी योजना से बन रही दाणोंछीना-लोब-बेहरगांव का निर्माण कार्य मानकों व गुणवत्तापूर्ण ढंग से समय पर कराने को कहा। उन्होंने दाणोंछीना के नलकूप से छानी ग्राम पंचायत को पेयजल उपलब्ध कराने की भी मांग की। वक्ताओं ने कहा कि अगर कठपुड़ियाछीना अलग ब्लाक होता तो विकास कार्य प्रभावित नहीं होते। उन्होंने ब्लाक बनाने तक संघर्ष जारी रखने और आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार रहने का संकल्प भी लिया। इस मौके पर महेश चंद्र मिश्रा, बलवंत सिंह रावत, गोविंद सिंह नगरकोटी, शंभू दत्त, महिपाल सिंह, देवी दत्त मिश्रा, प्रेम राम, नंद किशोर मिश्रा, खीम सिंह नेगी, रमेश सिंह, मोहन सिंह आदि मौजूद रहे।