Uncategorized

सल्ट विधायक ने किया सीएचसी देघाट का निरीक्षण

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

अल्मोड़ा। सल्ट विधायक सुरेंद्र सिंह जीना ने सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देघाट का निरीक्षण किया। स्वास्थ्य अधिकारियों को अस्पताल में व्यवस्थाओं को चाक चौबंद रखने के निर्देश दिये। अस्पताल की स्टॉफ की बैठक लेकर आम जनता को बेहतर सुविधा देने के भी निर्देश दिये। बाद में विधायक ने अस्पताल में दवाओं का स्टॉक, मरीजों के बेड, ऑक्सीजन सुविधा, साफ-सफाई, शौचालयों की व्यवस्था, टीकाकरण एवं कोविड19 के लिए बनाये आइसोलेशन वार्ड आदि जगहों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का हाल जाना। अस्पताल स्टॉफ कर्मचारियों से भी बैठक में उनकी समस्याएं पूछीं। कर्मचारियों से मरीजों के उपचार के साथ खुद को सुरक्षित रखते हुए कार्य करने को कहा। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा.एसके विश्वास से अस्पताल में संसाधनों की कमियों और समस्याओं की जानकारी लेकर समाधान कराने का भरोसा दिया। विधायक ने अस्पताल में जल्द ही एक्सरे मशीन शुरू करने, हॉस्पिटल में अन्य उपकरणों की कमी को भी पूरा कराने की बात कही। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि अस्पताल में वर्तमान में चार डॉक्टर कार्यरत हैं। 10 बेड की व्यवस्था है। कोविड केयर के लिये आइसोलेशन वार्ड में ऑक्सीजन सुविधा सहित चार बेड की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा अस्पताल में दवाओं का स्टाक, मास्क, सेनेटाइजर, जीवन रक्षक दवाओं का पर्याप्त स्टॉक है। यहां पूरन सिंह, भैरवदत्त, सुरेंद्र गोयल,कैलाश चंद्र ,केएस नेगी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!