प्रथम चरण के कार्यों का तृतीय पक्ष से सत्यापन के बाद करें भुगतान
बागेश्वर। जल जीवन मिशन के कार्यो की समीक्षा करते हुए प्रभारी जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल ने पेयजल निगम, जल संस्थान तथा सिंचाई के अभियंताओं को द्वितीय चरण के कार्यो की टैंडर प्रक्रिया करते हुए धरातल पर कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने प्रथम चरण के कार्यो का तृतीय पक्ष से सत्यापन कराते हुए शीघ्र भुगतान कराने के भी निर्देश दिए। जल जीवन मिशन नोडल अधिकारी ईई पेयजल निगम वीके रवि ने बताया कि पेयजल निगम द्वारा 109 योजनाओं के प्राकंलन गठित कर 95 योजनाओं में टेंडर कराए गए, जिसमें से 49 पर निविदा प्राप्त हुई हैं। इसी तरह जल संस्थान द्वारा 164 योजनाओं के प्राकंलन गठित कर 74 पर टैंडर आमंत्रित किए गए, मात्र 18 पर निविदायें प्राप्त हुई। सिंचाई विभाग द्वारा 97 योजनओं के प्राकंलन के साापेक्ष 56 पर टैंडर आंमत्रित किए, 30 पर निविदाए प्राप्त हुई, प्राप्त निविदाओं पर अनुबंध किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व में बनाए गए योजना प्राकंलनों में रेट रिवांईज करने का कार्य भी गतिमान है। जिस पर प्रभारी जिलाधिकारी ने तीनों अभियंताओं को निर्देश दिए कि वे जिन योजनाओं के टैंडर आमंत्रित किए गए थे, निविदा न प्राप्त होने पर उनके तुरंत दोबारा निविदा कराएं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, ईई जल संस्थान डीएस देवड़ी, सिंचाई मनमोहन सिंह बिष्ट, सहायक अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग आदि मौजूद थे।